ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

ग्राम पंचायत अधिकारियों का सत्याग्रह आंदोलन शुरू: अधिकारों के हनन और गैर-विभागीय कार्यों का विरोध

by admin@bebak24.com on | 2025-12-01 19:47:34

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3152


ग्राम पंचायत अधिकारियों का सत्याग्रह आंदोलन शुरू: अधिकारों के हनन और गैर-विभागीय कार्यों का विरोध


चोपन/ सोनभद्र। जनपद के चोपन विकासखंड में ग्राम पंचायत अधिकारियों (GPOs) और ग्राम विकास अधिकारियों (VDOs) ने अपने अधिकारों के कथित हनन और गैर-विभागीय कार्यों के विरोध में 1 दिसंबर 2025 से शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया है। यह आंदोलन विशेष रूप से ऑनलाइन उपस्थिति के लिए सरकार द्वारा जारी फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम (FRS) दिशा-निर्देशों के विरोध पर केंद्रित है।

चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा

​आंदोलन का कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से निर्धारित किया गया है:

  • 1 दिसंबर से 4 दिसंबर 2025: इस अवधि के दौरान अधिकारी धरना प्रदर्शन करेंगे और अपना ज्ञापन सौंपेंगे।
  • 10 दिसंबर 2025: सभी अधिकारी अपने निजी वाहनों का उपयोग बंद कर देंगे, जिससे कार्यस्थल तक आने-जाने में बाधा उत्पन्न होगी।
  • 15 दिसंबर 2025: विरोध को और तेज करते हुए सभी सचिव अपने डोंगल (डिजिटल हस्ताक्षर कुंजी) संबंधित ब्लॉक कार्यालयों में जमा कर देंगे।

​नेतृत्व और उपस्थिति

​यह सत्याग्रह आंदोलन चोपन ब्लॉक पर सचिव संगठन के महामंत्री और ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के दीपक पांडेय के नेतृत्व में शुरू हुआ। इस धरने में शिवकुमार मौर्य, वीरेंद्र कुमार, राहुल सिंह, निर्भय सिंह, दीपक सिंह और स्मिता यादव सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों का स्पष्ट आरोप है कि विभागीय कार्यों को बाधित कर उनसे लगातार गैर-विभागीय कार्य करवाए जा रहे हैं।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment