ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

गाजीपुर में यातायात माह का अनूठा समापन: यमराज ने किया जागरूक

by admin@bebak24.com on | 2025-11-30 19:24:41

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3126


गाजीपुर में यातायात माह का अनूठा समापन: यमराज ने किया जागरूक


​गाजीपुर । यातायात माह का समापन रविवार को रौजा पर एक अनोखे नुक्कड़ कार्यक्रम के साथ हुआ।
​मुख्य आकर्षण: यमराज का जागरूकता अभियान
​बिना हेलमेट सवारों को रोका गया: कार्यक्रम में यमराज का रूप धारण किए एक व्यक्ति ने बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों को रोककर उनसे सवाल किया, "क्या आपको अपनी जिंदगी से मोहब्बत है या नहीं?"
​सवारों की प्रतिक्रिया: बाइक सवारों के पास कोई सीधा जवाब नहीं था, लेकिन सभी ने आगे से हेलमेट पहनकर चलने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
​उद्देश्य: इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को उनके जीवन की रक्षा के लिए यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
​अधिकारी की उपस्थिति: क्षेत्राधिकारी सदर शेखर सेंगर भी इस मौके पर मौजूद रहे और उनके सामने ही यमराज ने बाइक सवारों को रोककर पूछताछ की।
क्षेत्राधिकारी सदर का वक्तव्य
​क्षेत्राधिकारी सदर शेखर सेंगर ने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि:
​यातायात माह की अवधि: 1 नवंबर से 30 नवंबर तक यातायात माह का कार्यक्रम सफलतापूर्वक चला।
​जागरूकता कार्यक्रम: जिले में कुल 15 नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया। आज के समापन कार्यक्रम में यमराज के प्रतिरूप वाला व्यक्ति भी शामिल हुआ।
​कुल चालान: इस यातायात माह के दौरान करीब सोलह हजार (16,000) वाहनों का चालान किया गया है।
​शैक्षणिक जागरूकता: 30 विद्यालयों में दस हजार से ऊपर (10,000+) छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई और उन्हें जागरूक किया गया।
​इस मौके पर यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी और अन्य यातायात सिपाही भी मौजूद रहे।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment