ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
राष्ट्रीय राष्ट्रीय

25 कांग्रेस नेताओं के हत्यारे, 65 लाख के इनामी नक्सली लीडर ने किया सरेंडर

by admin@bebak24.com on | 2025-11-29 09:03:44

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3042


25 कांग्रेस नेताओं के हत्यारे, 65 लाख के इनामी नक्सली लीडर ने किया सरेंडर


​जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। झीरम घाटी नक्सली हमले के मुख्य मास्टरमाइंड और 25 लाख रुपए के इनामी नक्सली चैतू उर्फ श्याम दादा ने शुक्रवार को 9 अन्य माओवादियों के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इन सभी 10 नक्सलियों पर कुल 65 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
​चैतू, जो दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य और लंबे समय तक दरभा डिवीजन का प्रभारी रहा, उसे 2013 के झीरम घाटी नक्सली हमले का मुख्य मास्टरमाइंड माना जाता है, जिसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई बड़े नेता मारे गए थे। पुलिस के अनुसार, चैतू जैसे 'हार्डकोर नक्सली' ने एनकाउंटर के डर और नक्सल विरोधी अभियान के दबाव के चलते हथियार डाल दिए।
​आत्मसमर्पण करने वालों में 8 लाख के इनामी सरोज उर्फ डीसीवीएम समेत भूपेश उर्फ सहायक राम, प्रकाश, कमलेश उर्फ झिटरू, जननी उर्फ रयमती कश्यप, संतोष उर्फ सन्नू, नवीन, रमशीला और जयती कश्यप जैसे आठ एरिया कमेटी मेंबर भी शामिल हैं। सभी ने पुलिस को राइफल, पिस्तौल, विस्फोटक और गोला-बारूद सौंपे। छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत इन सभी को सुरक्षा, रहने की व्यवस्था और आर्थिक मदद दी जाएगी।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment