ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
शहर और राज्य राज्य

बहला-फुसलाकर जंगल ले गया आरोपी: बभनी में 15 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म, पुलिस ने शुरू की गहन जांच

by admin@bebak24.com on | 2025-11-28 20:47:16

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3092


बहला-फुसलाकर जंगल ले गया आरोपी: बभनी में 15 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म, पुलिस ने शुरू की गहन जांच


सोनभद्र/बभनी: सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र से एक विचलित कर देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक 15 वर्षीय नाबालिका से दुष्कर्म का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO Act) की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

घटना का विवरण:

​पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी युवक, जिसकी पहचान राकेश (पुत्र दुबराज, निवासी मुनगाडीह) के रूप में हुई है, का नाबालिका से लगभग तीन महीने से संपर्क था। आरोप है कि इसी संपर्क का फायदा उठाकर युवक ने नाबालिका को बहलाया और उसे जंगल की ओर जाने वाले रास्ते पर बुलाया। यहीं पर आरोपी ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

​पीड़िता के घर लौटने और परिजनों को आपबीती सुनाने के बाद परिवार ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत बभनी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

कानूनी कार्यवाही:

​प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने इस संवेदनशील मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लिया है। आरोपी राकेश के खिलाफ BNS की धारा 65(1) (जो दुष्कर्म से संबंधित है) और पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4(2) के तहत केस दर्ज किया गया है।

​पुलिस ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत पीड़िता की मेडिकल प्रक्रिया और बयान दर्ज करने जैसी अन्य आवश्यक औपचारिकताएं शुरू कर दी गई हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है ताकि जल्द से जल्द न्याय सुनिश्चित किया जा सके।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment